हरिद्वार,पठान फिल्म को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। पठान बायकॉट की मुहिम चलाई जा रही है। इसी बीच अयोध्या के
महंत परमहंस दास ने बॉलीवुड किंग और स्टार शाहरुख खान जिंदा जलाने की धमकी दे डाली है। उन्होंने शाहरुख खान को जिहादी तक कह दिया।
मिली जानकारी अनुसार तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने कहा है कि अगर वह कभी शाहरुख खान से मिले तो वह उन्हें जिंदा जला देंगे. संत परमहंस आचार्य ने गुस्से में आगे कहा कि ‘बेशर्म रंग’ गाने में भगवा रंग का अपमान किया गया है. संत ने ये भी कहा कि, “इसे लेकर हमारे सनातन धर्म के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. आज हमने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है. अगर मुझे फिल्म जिहादी शाहरुख खान से मिला तो मैं उसे भी जिंदा जला दूंगा.”
महंत परमहंस आचार्य ने ये भी कहा कि, अगर ‘पठान’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो वह सिनेमाघरों पर भी आग लगा देंगे. आचार्य ने तो पठान फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए भी कहा है.
बेशरम रंग गाने का मुद्दा सियासी गलियारों में खूब गर्म है। कई भाजपा नेता इसका विरोध कर चुके हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।