हरिद्वार,DCW दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि नशे में धुत कार सवार आरोपियों ने पहले बदसलूकी की और फिर कार से 10-15 मीटर तक घसीटा भी गया.
मिली जानकारी अनुसार डीसीपी चंदन सिंह ने बताया कि हौज़ खास थाने से एक कॉल आया था। एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा। पुलिस ने बताया कि आरोपित की उम्र 47 वर्ष है और उसने शराब का सेवन किया था। मामले को लेकर FIR भी दर्ज हो चुकी है। इसी दौरान पुलिस ने बताया कि जिस महिला के साथ बदसलूकी हुई है, वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल है।