क्रिकेट करोड़ों डालर की इंडस्ट्री, कोरोना वायरस का सबसे ज्‍यादा प्रभाव भी इस पर,

0
120

New Delhi:  

पूरे विश्व में क्रिकेट बीच मार्च से ही बंद है और अब धीरे-धीरे वापसी की राह खोज रहा है.कोरोनावायरस (CoronaVirus) के कारण पूरा क्रिकेट कैलेंडर गड़बड़ा गया और अब पूरे विश्व के अधिकारी क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की कोशिशों में लगे हुए हैं. इस संबंध में अभी तक सिर्फ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies vs England) की टीम में ही कुछ प्रगति करती दिखी हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी जुलाई में प्रस्तावित तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को ध्यान में रख अभ्यास पर लौट आए हैं. अगर कोरोनावायरस नहीं आता तो इस समय सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL 13) के 13वें सीजन में खेल रहे होते, लेकिन इस महामारी के कारण हीआईपीएल (IPL 2020) को भी अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है.हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर और और क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्य मदन लाल (Madan Lal) ने अपील की है कि वे इस मुश्किल समय में सावधानी से रहें. मदन लाल ने आईएएनएस से कहा, इंग्लैंड में जहां तक कोरोनावायरस की बात है तो चीजें सही नहीं लग रही हैं. देश में कई मौतें भी हो चुकी हैं. यह काफी मुश्किल स्थिति है. मदन लाल ने कहा कि निकट भविष्य में अगर स्थिति बेहतर होती है तो अधिकारियों को इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के प्लान को लेकर तैयार रहना चाहिए. लेकिन उन्हें टूर्नामेंट की सुरक्षा का डर है और वे कहते हैं कि अगर टूर्नामेंट के बीच में कोई खिलाड़ी पॉजिटिव निकलता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here