हरिद्वार, पूर्व भाजपा नेता ने पिता पुत्र को बेरहमी से पीटा महिला ने दी तहरीर

0
65

हरिद्वार, कल देर रात रानीपुर मोड़ पर गाड़ी की टक्कर लगने से पूर्व भाजपा नेता ने जमकर पिता पुत्र को जमकर पीटा वही महिला से बदसुलूकी की गई महीला ने मायापुर चौकी पहुंचकर दी तरीर जान का बताया खतरा जांच मे जुटी पुलिस

मिली जानकारी अनुसार आरोपी भाजयुमो का पूर्व पदाधिकारी बताया जा रहा है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, मायापुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 नवंबर की रात वह रानीपुर मोड़ से पति और बेटे के साथ निजी वाहन से घर लौट रही थी। रानीपुर मोड़ के पास अचानक एक दोपहिया वाहन सवार उनके वाहन से टकराकर गिर गया। जिसके बाद विष्णु अरोड़ा उनका पीछा करते हुऐ देवपुरा चौक पहुंचा और पिता पुत्र को गाड़ी से बाहर निकाल कर जमकर पीटा गाड़ी शीशे भी तोड़ दिए महिला का आरोप है कि उसके साथ बदसलूकी भी की गई जाते समय विष्णु अरोड़ा उन्हें जान से मारने धमकी देकर गया विष्णु अरोड़ा पर पहले भी कई मामले थानों में दर्ज है हुए गोलीकांड में मुख्य आरोपी रहा है विष्णु अरोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here