हरिद्वार, आज एसटीएफ पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस टीम ने एक करोड़ की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो सहारनपुर जिले के सरसावा का रहने वाला है यह काफी लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा था जो आज पुलिस के हाथों चढ़ा
मिली जानकारी अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम यूपी में लंबे समय से स्मैक की सप्लाई की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार को मीरापुर क्षेत्र के मोंटी तिराहे से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।वहीं उसके कब्जे से एक करोड़ रुपये की स्मैक बरामद हुई है। आरोपी सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र के बुढ़ेड़ा गांव का रहने वाला है। आरोपी सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में स्मैक सप्लाई करता है।