हरिद्वार, शर्मसार कर देने वाली घटना एंबुलेंस के समय पर ना पहुंचने पर महिला ने बच्चे को सड़क पर दिया जन्म

0
54

हरिद्वार, आज धर्म नगरी में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है सरकार वैसे तो बड़े-बड़े वादे करती है जच्चा-बच्चा को घर से लेकर अस्पताल तक छोड़ने की जिम्मेदारी एंबुलेंस के माध्यम से होती है लेकिन यहां तो एंबुलेंस समय पर ही नहीं पहुंच पाती यह पहला वाक्य नहीं हुआ जब हरिद्वार में इस तरह का मामला सामने आया है वही आज हरिद्वार मे एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस समय पर नही पहुंची जिसके बाद महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया

मिली जानकारी अनुसार गुरुवार देर रात एक मजदूर गर्भवती महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस समय से नहीं पहुंची, जिसके चलते महिला ने बिल्केश्वर रोड ब्लड बैंक के नजदीक सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। एंबुलेंस करीब एक घंटे बाद पहुंची। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बच्चे के पिता ने अपने कपड़े उतारकर बच्चे को ढका। मजदूर परिवार का यह 7 वां बच्चा है। वे बिहार के रहने वाले हैं। महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। वह मामले की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here