हरिद्वार,उत्तरप्रदेश मे योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही बदमाशो मे एक डर का माहौल बना हुआ है वही अपने आप मे बदमाश कहने वाले अब खुद ही तौबा कर चूके है ऐसा ही एक मामला शामली जिले से जहां पर तीन बदमाशो ने अपने हाथ ऊपर करके थाने मे आत्मसमर्पण कर दिया कैराना पुलिस के निरंतर दबाव एवं कानूनी कार्रवाई के डर से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित तीन आरोपियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार वांछित गैंगस्टरो की धरपकड़ के लिए दबिश अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को वांछित गैंगस्टर के तीन आरोपी मोमीन, इंतजार व मंगता निवासी गांव रामड़ा थाना कैराना पहुंचे और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कैराना थाने पर बलवा, हत्या का प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। शनिवार को तीनों गैंगेस्टर हाथ उठाकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। गैंगस्टरों का कहना था कि वह अपराध से तौबा कर सामान्य जिंदगी जीना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस के सामने भविष्य में अपराध न करने की कसम भी खाई