हरिद्वार, आरोपियों के हौसले बुलंद नहीं रहा पुलिस का खौफ शराब के तस्कर किसी ना किसी तरह से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे हैं कल देर रात ऋषिकेश के थाना रानीपोखरी क्षेत्र में एक एंबुलेंस सायरन बजाती हुई आ रही थी जिसको देखकर पुलिस ने उसे रुकने को कहा जब पुलिस ने एंबुलेंस को खोला तो सभी के होश उड़ गए शराब की बोतलों से भरी थी एंबुलेंस वही पेटियों पर लिटाया गया था मरीज को पुलिस ने 4 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया
मिलि जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गत रात्रि रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा पुलिस पार्टी सहित वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एंबुलेंस सायरन बजाते हुए पहुंची। एंबुलेंस को रुकने का इशारा कर पूरा मार्ग खाली होने के बावजूद बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा तो चालक पुलिस को देख घबरा गया।
शक होने पर एंबुलेंस की चेकिंग की गई तो उसमें एक महिला लेटी हुई दिखी, जोकि संदिग्ध लग रही थी। एंबुलेंस की तलाशी के दौरान उसमें से 20 पेटी शराब बरामद हुई। शराब देहरादून से ऋषिकेश ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने महिला रवीना भटनागर, एंबुलेंस चालक अभिषेक और दो अन्य लोग सनी व प्रिंस को गिरफ्तार किया. जगह-जगह पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए एंबुलेंस का प्रयोग किया गया अभियुक्ता रवीना भटनागर के खिलाफ पहले भी कोतवाली ऋषिकेश और थाना रानीपोखरी में शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के मुकदमें पंजीकृत है.