उत्तराखंड,हाजरो की तादाद मे मिले इंजेक्शन और नशीली दवाइयां आरोपी फरार

0
93

हरिद्वार, सरकार चाहे कितने भी प्रयास कर ले लेकिन उसके बाद भी नशे का कारोबार उत्तराखंड में पूर्ण रूप से फल फूल रहा है जबकि सरकार इसके लिए सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है उसके बावजूद भी उत्तराखंड में नशे का कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है वही आज रुद्रपुर मेंपुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खेड़ा स्थित मकान में छापा मार कार्रवाई कर हजारों रुपये कीमत के इंजेक्शन और नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है, साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपित पहले भी नशीले इंजेक्शन में जेल जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार कल कल शाम के वक्त पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर खेड़ा स्थित एक मकान में छापा मारा जिसमे जांच के दौरान भारी मात्रा मे एक बैग के अंदर से 50 डाइजापाम, 50 ब्रोफिन के इंजेक्शन के साथ ही 50 सीसी एविल की बरामद हुई। इसके अलावा 390 नशीली गोलियां भी मिली। जिस पर पुलिस ने मकान स्वामी किशन गंगवार पुत्र सत्य प्रकाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपित लंबे समय से नशीले इंजेक्शन और दवाइयां बेच रहा था। पूर्व में भी वह गिरफ्तार हो चुका है। उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here