उत्तराखंड,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की कैबिनेट बैठक खत्म 20 प्रस्ताव पर लगी मुहर

0
50

हरिद्वार, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट की बैठक में 21 विषय पर चर्चा की जिसमें से 20 पर मुहर लगी

बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के मास्टर प्लान आइएनए डिजाइन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया गया। बदरीनाथ मास्टर प्लान फेस वन 9 सरकारी आफिस के डिमोलिशन का निर्णय लिया।

उत्तराखंड सरकारी नगर निकायों में मलिन बस्तियों के अतिक्रमण हटाने के लिए 3 साल तक नहीं लिया गया निर्णय। 3 साल और बढ़ाया गया 2024 तक।

नर्सिंग कालेज बाजपुर में 70 पदों को सृजित करने का निर्णय लिया है।

हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय महाराजा अग्रसेन हिमालय गढ़वाल विश्वविद्यालय किया गया।

सिंचाई विभाग में मेट को समूह गौ सेवा नियमावली में सम्मिलित किया गया।

विश्वविद्यालय में मौजूद अस्थाई अध्यापकों में सभी को 35000 देने का निर्णय हुआ।

फ्लोटिंग सोलर पावर यूनिट उधमसिंह नगर में लगाने का 200 मेगावाट का फैसला वापस हुआ।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में समीक्षा अधिकारी वैयक्तिक सहायक मिलन सेवा नियमावली को स्वीकृति।

जोशीमठ में बनने वाले 2.70 एमएलडी एसटीपी प्लांट के निर्माण के लिए जमीन खरीदने की मंजूरी।

21-22 में शराब की दुकानों 25 दुकानें नहीं बिकी थी, उसका अधिभार 50 फीसद किया गया ताकि इन दुकानों को बेचा जा सके।

कोविड-19 के कारण परिवहन निगम की माली हालत को देखते हुए 16 करोड़ 17 लाख की रोडवेज ने की थी कैबिनेट ने मांग को किया मंजूर।

एसएसी और एसटी विधवा पेंशन वालों की बेटियों के लिए आय सीमा 15 से बढ़ाकर 48 हजार की गई।

कमर्शियल डिपार्टमेंट बोर्ड अब हल्द्वानी में भी स्थापित करने का कैबिनेट ने लिया निर्णय, 9 पदों
का सृजन भी किया गया।

करीब 5300 करोड का अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा कैबिनेट ने दी मंजूरी

बंगाली समुदाय के लोगों को जाति प्रमाणपत्र में पूर्वी पाकिस्तान शब्द का प्रयोग किया जाता था इसलिए पूर्वी पाकिस्तानी शब्द का प्रयोग हटाया गया।

डेयरी विकास अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here