उत्तराखंड, जुआ खेलते पकड़े 27 लोग एक पुलिसकर्मी भी शामिल वही पांच डांसर भी पकड़ी

0
47

हरिद्वार, थाना ऋषिकेश क्षेत्र के लक्ष्मण झूला रिसोर्ट में अवैध रूप से चल रहे कैसीनो पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते छापा मारा जिसमें 27 लोगो को गिरफ्तार किया गया वहीं इसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल पाया गया पांच डांसर भी गिरफ्तार की गई

मिलि जानकारी अनुसार एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि ऋषिकेश के चर्चित कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ के पौड़ी जनपद में गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिसार्ट में छापे की कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते पुलिस का एक सिपाही भी गिरफ्तार हुआ है।

विनीत नाम का यह सिपाही ऋषिकेश में तैनात है। अन्य लोगों की तरह इसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। संबंध जनपद के पुलिस अधिकारियों को उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की प्रस्तुति की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके से करीब 12 लग्जरी कार भी बरामद हुई है। जिन्हें सीज कर दिया गया है। शुक्रवार की अल सुबह यह कार्रवाई शुरू की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here