उत्तराखंड, पूर्णागिरि धाम में बड़ा हादसा गाड़ी ने पांच को कुचला कई लोग घायल

0
42

हरिद्वार, नवरात्रि के दिनों मंदिर मे भारी भीड़ होती है इन दिनों घरों में महिलाएं और पुरुष व बच्चे भी व्रत और पूजन करते हैं वही आज उत्तराखण्ड के टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम मे बडा हादसा हो गया तेज रफ्तार से आती हुई एक गाड़ी ने 5 लोगों को कुचल दिया वही 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इस हादसे मे 5 की मृत्यु हो गई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

मिलि जानकारी अनुसार ठुलीगाड़ के पास यात्री पार्किंग में खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। अभी आरोपी फरार है

मृतकों के नाम
बद्री नारायण (43 वर्ष) पुत्र राम लखन, निवासी सौहराव, बहराईच उ.प्र. ।
माया राम (29) पुत्र बब्बू , उपरोक्त सौहराव, बहराईच उ.प्र. ।
नेत्रावती ( 20) पुत्री वीर सिंह, निवासी पिण्डा, बिल्सी बदायूं उ.प्र.।
अमरावती (26) पत्नी मोहन सिंह निवासी पिण्डा, बिल्सी बदायूं उ.प्र.।
रामदेई ( 30) पत्नी तोता राम निवासी सौहराव बहराईच उ.प्र. । (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

घायलों के नाम
कौशल्या देवी ( 40) पत्नी बद्री निवासी सौहराव बहराईच उ.प्र.।
कुसुम देवी (59) पत्नी राम सूरत निवासी सौहराव थाना रामगांव, बहराईच उ.प्र.।
पार्वती देवी (40) पत्नी लालता प्रसाद निवासी सौहराव थाना रामगाव बइराईच उ.प्र.।
सरोज (04) पुत्री बद्री निवासी सौहराव थाना रामगांव बहराईच उ.प्र.।
राधिका ( 05) पुत्री बद्री निवासी सोहराव थाना रामगांव बहराईच उ.प्र.।
प्रियांसी ( 3) पुत्री मोहन सिंह निवासी पिण्डा, बिल्सी बदायूं, उ.प्र.।
राम सूरत ( 48) पुत्र अशरफी निवासी बहराई उ.प्र.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here