उत्तराखंड, बुजुर्ग महिला की हत्या क्षेत्र में सनसनी मौके पर पहुंची पुलिस

0
44

हरिद्वार, देहरादून के भंडारी बाग में घर पर अकेली रह रही एक 75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्‍या से सनसनी फैल गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है वही घर का सारा सामान बिखरा हुआ है पुलिस लूट की आशंका जताई जा रही है

मिलि जानकारी अनुसार , भंडारी बाग में लूट के बाद 75 साल की वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला की पहचान कमलेश धवन के रूप में हुई है। महिला इस मकान में अकेली रहती थी। महिला की तीन बेटियां हैं जो वसंत विहार में रहती हैं। घर के भीतर अलमारी का सारा समान बिखरा पड़ा है। वही पुलिस इस मामले मे लूट की आशंका जता रही है मौके पर पहुंची एसपी सरिता डोबाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। इससे पहले भी इसी घर में चोरी हुई थी। उस वक्त चोर नल की टोंटियां और अन्य समान ले गए थे। महिला के पति इंद्रराज धवन की काफी समय पहले हो मौत हो गई थी। महिला के पति ट्रांसपोर्टर का काम करते थे।

स्‍वजनों ने बताया कि शुक्रवार रात से कमलेश धवन का फोन नहीं उठ रहा था। 28 फरवरी को किराएदार ने कमरा खाली किया था। पुलिस ने किसी जान पहचान के व्‍यक्ति पर शक जताया है। क्योंकि बुजुर्ग महिला ने अंदर से गेट खोला था और अंदर जाली वाला दरवाजा भी खुला था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here