उत्तराखंड, सीएम रावत का ऐलान दो बजे होगी शराब की दुकानें बंद

0
139

हरीद्वार, सीएम तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में बैठक आयोजित की। कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि कालाबाजारी की शिकायतों पर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ ने साफ तौर पर कहा कि बैठकों में जो निर्णय एक बार ले लिया जाता है, उनका पालन हर हाल में हो सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अब दो बजे बाजार के साथ ही शराब की दुकानें बंद करनी होगी दरअसल इससे पहले कई जगहों से ये शिकायतें आ रही थी कि शराब की दुकानों को खुला रखा जा रहा है। लोग सवाल कर रहे थे वहीं जरूरी समान की दुकानों में शराब की दुकानों के खुलने को लेकर लोग काफी आक्रोश में भी थे। राज्य के विभिन्न हिस्सों से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। लोगों का कहना था कि राजस्व के लिए सरकार लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है। इन बिंदुओं को सरकार ने गंभीरता से लिया है और शनिवार को फैसला लिया गया है कि शराब की दुकाने भी दोपहर 2 बजे बंद हो जाएंगी। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना वायरस के ख़तरे में बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here