ऊधमसिंह नगर मे एक युवक ने सीपीयू पुलिस के ऊपर आरोप लगाया है कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसके माथे मे बाईक कि चाबी घोप दी है जिसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया और वही युवक के परिवार वाले ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा काटा जिसके बाद लोगो ने पुलिस पर पतराव कर दिया जिसके बाद पुलिस 100 लोगो पर 147 186 188 332 353 427 269और 270के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार ऊधमसिहं नगर मे चेकिंग के दौरान दीपक नाम के युवक को इन्द्रा चौक पर रोका गया जिसके बाद पुलिस और युवक के बीच कहासुनी हो गयी और सीपीयू ने उसके माथे मे बाईक कि चाबी घोप दी जिसके चलते पुलिस कर्मियो के खिलाफ संगीन धराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया है वही पुलिस पर पथराव करने के आरोप मे 100लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया
डीजी अशोक कुमार ने इस मामले को देखते हुए कड़ी कार्रवाही कि है उन्होने कहाँ इस प्रकार के मामले को बिलकुल बर्दाश्त नही किया जायेगा पीड़ित कि तहरी पर सीपीयू के दारोगा और दो सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाही कि है एससी एक्ट धारा 323 325 504के तहत मुकदमा दर्ज किया गया