उत्तराखण्ड, छत पर टेंट लगाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से पांच बच्चे झुलसे

0
31

हरिद्वार, आज उस समय हड़कंप मच गया जब सगाई के दौरान छत पर लगाए गए टेंट का पाइप हाई टेंशन लाइन से टच हो गया जिसके कारण 5 बच्चे बुरी तरह झुलस गए जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया

मिली जानकारी अनुसार परिजनों ने आनन-फानन में दो बच्चों को सुशीला तिवारी और बाकी को बेस अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि सगाई कार्यक्रम से पहले टेंट लगाने के दौरान यह हादसा हुआ है. यह घटना वार्ड नंबर 6 लालकुआं रेलवे बाजार की बताई जा रही है. जिस घर में हादसा हुआ वह महिला किराए पर रहती थी और उसकी बेटी की सगाई का कार्यक्रम था.

करंट से झुलसे बच्चों का सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिन बच्चों को गंभीर रूप से करंट लगा है. उनमें आदित्य (9) पुत्र मुनेश, आर्यन उम्र (14) पुत्र पूरन कुंद्रा, पलक (17) पुत्री पूरन कुंद्रा निवासी इंदिरा नगर झोपड़पट्टी पंतनगर, रानों (12) पुत्री मुनेश और सेम (14) जितेंद्र निवासी रुद्रपुर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here