चमोली में फटा बादल, बाढ़ में बहीं मजदूरों की झोपड़ियां

0
44

हरिद्वार, पहाड़ो मे हो रही लगातार बारिश से सड़क टूट गई है कई मार्ग बंद है वही आज चमोली मे बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली है वहीं मौसम विभाग ने पढ़ो पर लगातार इस हफ्ते बारिश बताई है पंंती कस्बे में बादल फटने से मंगरीगाड़ बरसाती नाला उफान पर आ गया।

तेज बहाव में कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे के पास लगी बीआरओ के मजदूरों की झोपड़िया बह गईं। अच्छी बात ये रही कि इस आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उक्त घटना का संज्ञान लिया है।वह पर रह रहे लोगों का भारी नुक्सान हुआ है और जिले के नारायणबगड़ में तड़के बादल फटने की घटना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के मजदूरों की करीब सात झोपड़ियां बह गईं हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी

सभी मजदूर नेपाल और झारखंड के रहने वाले हैं। मलबे से कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे बंद हो गया है, जिसे खोलने के प्रयास जारी हैं.बचाव व राहत के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। मजदूरों और उनके बच्चों को गांव के लोगों ने अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी के मुताबिक घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here