भारत सरकार ने सबसे पंसदीदा लोगो के टिक टोक एप्प पर प्रतिबंध लगा दिया है वही इसके आलावा 59एप पर भी प्रतिबंध लगा दिया है भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता देख आज सुबह ये निर्णय लिया गया है सुरक्षा एजेंसियों ने लोगो से कहाँ था कि चाइनीज एप को अपने फोन से हटा दे क्यूँकि चीन भारतीय डेटा हेक कर सकता है बता दें कि हाल ही में टिकटॉक ने लोकप्रियता यानी डाउनलोड्स के मामले में वॉट्सऐप और फेसबुक जैसे दिग्गजों को भारत में पीछे छोड़ दिया था।
मिलि जानकारी के अनुसार आज भारत सरकार ने टिक टोक एप समेत 59एप पर प्रतिबंध लगा दिया है जी हा भारत चीन के जिन 59 एप पर रोक लगी है उनमें शेयरइट, क्वाई, बाइडू मैप, शीन, क्लैश आफ किंग्स, डीयू बैट्री सेवर, हेलो,, लाइकी, यू कैन मेकअप, माई कम्युनिटी, यूसी न्यूज, वीबो, वीमेट, वीगो वीडियो स्वीट सेल्फी जैसे चर्चित एप भी शामिल हैं अभी ये बात का पता नही चला है कि जो लोग पहले से टिक टोक यूज कर रहे है वो यूज कर पाएँगे या नही भारत सरकार को अपने 130करोड़ लोगो कि चिंता है सरकार को लगता है कि कही चीन इन एप के जरीये लोगो कि गोपनीय को हैक न कर ले अगर ऐसा हॊता है भारतीय एजेंसियों को भी खतरा हो सकता है