सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब खबर है कि ड्रग्स मामले को लेकर रिया चक्रवर्तीके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को एनडीपीएस की धारा 20(b), 28, 29, 27(A) के तहत गिरफ्तार किया है।एनसीबी की टीम शौविक चक्रवर्ती का लैपटॉप और कई अन्य कागजात सीज कर चुकी है। शौविक और सैमुअल को एनसीबी आज सुबह अपने साथ ले गई थी। दोनों से पूछताछ की जा रही थी। बता दें कि एनसीबी को जांच में शौविक और सैमुअल मिरांडा के ड्रग्स डीलरों के साथ तार जुड़े होने के साक्ष्य मिले थे। इसके साथ ही एजेंसी की दूसरी टीम सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर की तलाशी लेने पहुंची थी, जिसके बाद उसे भी घर से पूछताछ के लिए जांच एजेंसी अपने साथ ले गई।
बता दें कि इससे पहले एनसीबी अधिकारियों के एक दल ने पुलिस अधिकारियों के साथ सांताक्रूज (पश्चिम) स्थित शौविक के घर और उपनगर अंधेरी (पश्चिम) इलाके में मिरांडा के घर पर सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे छापे मारे थे. जिसके बाद शौविक को हिरासत में लिया गया था. हालांकि शुक्रवार को कार्रवाई पूरी होने के बाद शौविक को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया ज्ञात हो कि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को मुम्बई की एक अदालत से कहा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किए गए अब्देल बासित परिहार ने बताया है कि वह शौविक चक्रवर्ती के निर्देशों पर मादक पदार्थ खरीदा करता था. एनसीबी ने यह जानकारी अदालत को दी थी.मामले की जांच के सिलसिले में प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और अभिनेता सुशांत के हाउस मैनेजर’ सैमुअल मिरांडा के परिसरों में एनसीबी ने शुक्रवार को छापेमारी भी की. दोनों को पूछताछ के लिए तलब भी किया गया. मुम्बई की अदालत ने शुक्रवार को परिहार (23) को नौ सितम्बर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा दिया.