हरिद्वार, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई मंत्रियों को हिरासत में ले लिया है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की गिरफ्त में हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसी कड़ी में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐस में एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट तक यह मामला पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरी गुंडागर्दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका को सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मेंशन किया है. सीजेआई ने कहा कि हम विशेष बेंच गठित कर दते हैं और जस्टिस संजीव खन्ना की कोर्ट सुनवाई करेंगे. इसके बाद सिंघवी जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के सामने पहुंच गए. जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि जब हमारी स्पेशल बेंच बैठेगी, तब सुनेंगे और हमें पहले कोर्ट स्टाफ इस बारे में बताएगा. इसके बाद बताया गया आज जस्टिस संजीव खन्ना की विशेष पीठ सुनवाई करेगी.
अरविंद केजरीवाल से ईडी साउथ लॉबी की तरफ से 100 करोड़ रुपए की किकबैक के बारे में भी सवाल पूछ रही है. ED कम से कम 7 दिन की रिमांड की मांग करेगी. रिमांड नोट में शराब घोटाले में केजरीवाल की भूमिका के बारे में लिखा जा रहा है. ED की कोशिश है कि कोर्ट से ज्यादा से ज्यादा दिन की कस्टडी केजरीवाल मिल सके. थोड़ी देर में केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा.