देश को मिले 325 नये सैन्य अधिकारी, IMA से 70 विदेशी कैडेट्स भी हुए पास आउट

0
105

हरिद्वार, भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए ) में अंतिम पग भरते ही 325 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 70 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी देश को अब तक 62000 सैन्य अधिकारी दे चुकी है, जिसमें मित्र राष्ट्रों के 2572 सैन्य अफसरों को प्रशिक्षण आईएमए की ओर से दिया गया है। कोरोना काल में पासिंग आउट परेड के दौरान कोरोना के नियमों का अनुपालन करते हुए अभिभावकों को भी परेड और पीपिंग सेरेमनी में आने का न्योता दिया गया था। इसके बाद पासिंग आउट परेड में पहुंचे अभिभावकों ने अपने बच्चों के कंधों पर सितारे सजाए और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं भी की।

मिली जानकारी के अनुसार आज देहरादून के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जिसमे 325नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 70 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। सुबह 08 बजकर 45 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। उप सेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने परेड की सलामी ली।

325 भारतीय, 70 मित्र राष्टों के जैंटलमेंट कैडेट्स पास आउट हुए। इस पासिंग आउट परेड से पास आउट होने के बाद उत्तर प्रदेश के 50, हिमाचल के 10, उत्तराखंड के 24, दिल्ली के 13, हरियाणा के 45, गुजरात के 4, पश्चिम बंगाल के 6, तेलंगाना के 3, तमिलनाडु के 6, राजस्थान के 18, पंजाब के 15, उड़ीसा के 4, मिजोरम के 2, मणिपुर के 3, बिहार के 32, चंडीगढ़ के 4, असम के 6, झारखंड के 6, केरल के 15, कर्नाटक के 5, जम्मू कश्मीर के 11 कैडेट्स सेना में अधिकारी बनें।

अफगानिस्तान के 41 कैडेट्स है। भूटान के 17, तजाकिस्तान के 3 , मॉरीशस के 1, नेपाल के 2, मालदीप के 1, वियतनाम के 3, श्रीलंका के 1, म्यांमार का 1 कैडेट्स सेना में अधिकारी बना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here