नेपाल मे जहाज दुर्घटनाग्रस्त 40 की मौत 5 भारतीय भी शामिल

0
35

हरिद्वार नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. क्रेश हुए विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक समेत कुल 72 यात्री सवार थे. समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, इस दुर्घटना में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है.

मिली जानकारी अनुसार येति एयरलाइंस का atr-72 विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और पोखरा से लैंडिंग से ठीक पहले पहाड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई. इस दुर्घटनाग्रस्त विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे.,मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है.

विमान हादसे के मामले में नेपाल का सबसे अधिक खराब रिकॉर्ड रहा है। नेपाल में बीते 12 साल में आठ बड़े विमान हादसे हो चुके हैं। 2010 से लेकर अब तक यहां अब तक 166 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल, यहां खराब मौसम और पहाड़ों के बीच बनीं कठिन हवाई पट्टी इन हादसों का बड़ा कारण बनती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here