बोर्ड ने 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं।

0
102

नई दिल्ली। देशभर में करीब 31 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म। सीबीएसई ने बची हुई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं। सुप्रीम कोर्ट में बोर्ड की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ये जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है उसके लिए योजना तैयार की गई है।

दरअसल कोरोना वायरस संकट के चलते मार्च में ही सीबीएसई और आईसीएसई समेत कई स्टेट बोर्ड के भी कुछ पेपर बाकी रह गए थे। हालांकि कुछ स्टेट बोर्ड ने परीक्षा लिए बिना ही छात्रों को पास कर अगली क्लास में भेज दिया था। लेकिन सीबीएसई ने बचे हुए पेपर के लिए 1 से 15 जुलाई का शेड्यूल जारी किया था।

लेकिन बाद में सीबीएसई के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई। इसके बाद गई और एग्जाम रद्द कराने की मांग की गई।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, सीबीएसई से कक्षा 12 की परीक्षाओं के संबंध में नए सिरे से अधिसूचना जारी करने और राज्य बोर्ड परीक्षाओं की स्थिति के बारे में स्पष्टीकरण मांगा। कोर्ट कल यानी 26 जून को मामले की सुनवाई जारी रखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here