भरतपुर के कृष्णादित्य बने 7 मैडल जीतकर युवाओं के प्रेरणाश्रोत ।

0
7

(ब्यूरो चीफ विनोद कुमार चूर्वेदी)भरतपुर कोटा के विजय राजे सिंधिया तरनताल पर राजस्थान तैराकी संघ के तत्वावधान में कोटा जिला तैराकी संघ द्वारा राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में जयपुर के तैराकों ने दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम किया 50 मीटर की स्टाइल इवेंट में भरतपुर निवासी कृष्णादित्य सिंह ने प्रथम और शौर्यवीर सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया राजस्थान तैराकी संघ अध्यक्ष अनिल व्यास के अनुसार 1500 मीटर फ्री स्टाइल में उदयपुर की सौम्या खेमसरा ने प्रथम और जयपुर की प्रखर शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया 50 मी बैक स्ट्रोक में भरतपुर के कृष्णादित्य सिंह ने पहला स्थान हासिल किया 50 मीटर बटरफ्लाई में भरतपुर के कृष्णादित्य ने पहला और शौर्यवीर सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया 200 मीइंडिविजुअल मेडल में जयपुर के साहिल गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया चार गुना 200 मीटर 3 स्टाइल रिले में जयपुर के साहिल गुप्ता और भरतपुर के कृष्णादित्य सिंह गौरंग मोदी और प्रकृति चौकड़ी ने पहला स्थान हासिल किया 100 मी बैक स्ट्रोक में भरतपुर सिंह ने पहला स्थान हासिल किया बांध का वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में जयपुर की रितिका घटा और हरिका अलग में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया 200 मीटर फ्री स्टाइल में जयपुर की प्रनीति सिंह चौधरी और हरीका अलघ ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया 15 मीटर फ्री स्टाइल में एनिका अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किया 50 मी बैक स्ट्रोक में जयपुर की हरिका अलघ ने पहला स्थान हासिल किया 200 मी ड्रेस स्ट्रोक में जयपुर की रितिका ने दूसरा स्थान हासिल किया 200 मी इंडिविजुअल मेडल में जयपुर की प्रनीति सिंह चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया चार गुना 100 मीटर फ्री स्टाइल में जयपुर की अंदर नया स्थान हासिल किया 100 मी बैक स्ट्रोक में जयपुर की लर्नया सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया इस सब इवेंट में भरतपुर के कृष्णादित्य सिंह ने कुल 7 मेडल प्राप्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here