हरिद्वार,मिनी बैंक संचालक से हुई लूट की घटना का खुलासा

0
21

हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र मे मिनी बैंक संचालक के साथ कुछ दिन पहले हुई थी जिसका आज बहादराबाद थाना पुलिस ने पर्दाफास कर दिया इस दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गैंग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम, लूट में प्रयुक्त दो बाइक, देसी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। थाना कैंपस में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 15 अक्तूबर की रात घर लौट रहे मिनी बैंक संचालक विनोद कुमार पुत्र हुकुम सिंह चौहान निवासी अतमलपुर बोंगला को गंग नहर पटरी पर रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।

उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार रहे बदमाश कैश से भरा बैग लेकर फरार होने में कामयाब रहे थे। मिनी बैंक संचालक की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया कि बहादराबाद पुलिस एवं सीआईयू की टीमें गठित की गई थी। टीमों ने घटनास्थल से लेकर आसपास लगे करीब चार सौ कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चेक की थी, जिसके बाद अहम सुराग हाथ लगे थे। बताया कि रात नहर पटरी रोड पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर बाइक पर सवार युवक भागने लगे, जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। सभी बदमाश सहारनपुर निवासी बताए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here