आज दिनांक 14 दिसंबर को भरतपुर में पूर्व सैनिकों ने 1971 में हुए भारत पाक युद्ध के 55 वें विजय दिवस के उपलक्ष्य पर फिट इण्डिया मूवमेंट के तहत सन्डे ऑन साइकिल की तर्ज पर एक रैली का आयोजन जिला राज्य एवं जिला सैनिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में कराया गया जिसमें भरतपुर स्थित यातायात चौराहे से बिजली घर से चौबुर्जा होते हुए किला स्थित कारगिल मैमोरियल तक रैली आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सैनिकों ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया। इस मौके पर कर्नल ओमवीर सिंह ने बताया कि ये एक ऐसा युद्ध था जिसमें भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। कैप्टेन सुरेश शर्मा ने बताया कि विषम परिस्थितियों में भी सैनिकों ने अपना साहस दिखाया । कैप्टन लेखराज सिंह ने बताया कि हमारी सेना में अनेकता में एकता का परिचय देते हुए दुश्मन को उसी के घर में कैद करके रख दिया। कैप्टेन देशराज सिंह ने बताया कि ये दिन हमारी सेना के मनौवल और एकता के कुशल नेतृत्व के कारण ही विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि ये एक ऐसा युद्ध था कि ना तो इससे पहले कभी हुआ और ना ही कभी होगा क्योंकि पाकिस्तान के 93000 सैनिकों ने एक साथ हिंदुस्तान की सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था जो कि इतिहास में किसी देश का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण था। सूबेदार विजेंद्र ने सभी साहबान को इसी तरह के मौके पर ऐसे ही कार्यक्रम में भाग लेने को प्रोत्साहित किया आखिर में कैप्टेन ओंकार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर कैप्टन अतर सिंह सूबेदार मेजर सुरेश चंद, रामेश्वर सिंह सूबेदार रामेश्वर, सुरेंद्र, मदन सिंह, दारा सिंह, हवलदार राजेंद्र डीग, जगबीर सिंह, बच्चू सिंह, यादराम, बदन सिंह, राकेश कुमार, कृष्ण वीर, श्री राम, लखन सिंह, राकेश कुमार, मोहन सिंह, अर्जुन सिंह, मानसिंह, अवधेश कुमार, जगदीश, लाखन सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुरारी, कुमर पाल आदि उपस्थित रहे।
















