ब्यूरो चीफ विनोद चतुर्वेदी )भरतपुर स्थित पूर्व सैनिकों के अस्पताल में एयर कमांडर और डॉक्टर शिप्रा राय का सम्मान किया । ईसीएचएस में कार्यरत डॉक्टर शिप्रा राय जिनकी सेवाओं के चलते बहुत सारे मरीजों ने फायदा उठाया है इसी उपलक्ष्य में पूर्व सैनिकों ने उनका सम्मान किया साथ ही आज एयर कमांडर एस सी काबरा का विजिट कार्यक्रम भी था जिसके चलते पूर्व सैनिकों के आग्रह पर डाक्टर शिप्रा राय को ये सम्मान उनके द्वारा और उनकी पत्नी के द्वारा दिया गया । एयर कमांडर एस सी काबरा 1981 में सेक्शन हॉस्पिटल भरतपुर में दूसरे डाक्टर रहे थे । इस मौके पर कैप्टन धर्मवीर सिंह सेना मैडल ने बताया कि डॉक्टर बहुत ही मृदभाषी और शालीन है कैप्टन विजय शर्मा ने ईसीएचएस में आए परिवर्तन का श्रेय भी कर्नल विजय सिंह एवं डॉक्टर शिप्रा को दिया । हवलदार कालीचरण ने डॉक्टर साहब से आग्रह किया कि आप आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहेंगे । हवलदार पप्पू ने बताया की हाल ही में पूर्व सैनिकों के लिए बहुत नई मशीन आई हैं इससे बहुत सुविधा हुई है । हवलदार विनोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आपके द्वारा इलाज किए हुए ऐसे बहुत लोग हैं जो कि अपने आप को समय के ऊपर छोड़कर घर बैठ गए थे इसमें कैप्टन ओंकार सिंह जिनका चेहरे का लकवा मार गया था आज वो सही हैं एक छात्र देवेश जिसका हाथ पूरे तरीके से काम करना बंद कर दिया आज वह बच्चा नीट क्लियर कर लिया है ।

हवलदार नाहर सिंह जिनके पैर के 17 ऑपरेशन हो चुके थे और उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी कि उनका पैर सही हो पाएगा आज अगर वह है चल पा रहे हैं तो उसकी वजह आप हो कविता जी उनकी गर्दन की हड्डियों में गैप हो गया था डॉ ने ऑपरेशन होना बताया किंतु आपके द्वारा आज वो सही से जीवन यापन कर रही है । ऐसे बहुत से उदाहरण है जो आपके द्वारा किए गए कार्य है अतः आपसे उम्मीद है कि आप आगे भी अपनी शालीनता और चेहरे पर मुस्कान रखते हुए इसी तरह कार्य करते रहोगे । अंत में कारण विजय सिंह जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे भी ऐसे ही कार्य करते हुए अग्रसर रहेंगे ।

















