रूड़की, थार के ऊपर खड़े होकर किया स्टंट पुलिस ने किया ऑनलाइन चालान वहीं युवक को बुलाया थाने

0
32

हरिद्वार, आजकल लोग रील बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं वही इस रील बनाने के चक्कर में अब तक कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है ऐसा ही मामला एक रुड़की के नीले पुल से आ रहा है जहां एक युवक ने चलती थार के ऊपर खड़े होकर रील बनाई वहीं इसकी वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने वीडियो के आधार पर नंबर देख ऑनलाइन चालान कर दिया वहीं युवक को थाने बुलाया गया

जिस पुल पर युवक रील बना रहा है, वह खतरनाक है और कई बार पुल पर पूर्व में हादसे भी हो चुके हैं। वहीं, युवक वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वीडियो में थार के नंबर के जरिये युवक का पता लगाया। साथ ही कार का ऑनलाइन चालान भी काटा गया है।

इसके अलावा युवक पर भी कार्रवाई की गई। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि इस तरह के स्टंट करना कानूनी अपराध है। ऑनलाइन चालान काटा गया है। साथ ही युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here