हरिद्वार, आजकल बेटी बेटों से कम नहीं और जिनके बेटियां होती हैं वह बड़े खुशनसीब होते हैं कभी-कभी बेटी वह कर जाती है जो बेटे नहीं कर पाते ऐसा ही एक मामला लालू प्रसाद यादव के साथ हुआ जहां पर उन्हें आज उनकी बेटी रोहिणी दूसरे नंबर पर है उसने अपनी एक किडनी आपने पिता लालू प्रसाद यादव को दे दी है वही डॉक्टर कहना है कि यह 70 फ़ीसदी काम करेगी एक बार फिर बेटी बो कर दिखाया जो बेटियों के लिए मिसाल बन गई है
मिली जानकारी अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव का ऑपरेशन किया गया। वही इसकी जानकारी बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी दी।
लालू की सात बेटियों और दो बेटों में रोहिणी दूसरे नंबर की बेटी हैं. अस्पताल जाने से पहले रोहिणी ने अपनी भावना को व्यक्त करते हुए कहा है, ‘आम जनता के लिए लालू प्रसाद का स्वस्थ रहना जरूरी है. इसलिए, उन्होंने ऐसा साहसिक फैसला लिया. इससे पहले बड़ी बेटी मीसा भारती ने ट्वीट करके बताया था, ‘छोटी बहन रोहिणी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है. वह पूरी तरह से स्वस्थ है. अभी ICU में है. अभी पापा का ऑपरेशन चल रहा है.’
अस्पताल जाने से कुछ घंटे पहले रोहिणी ने लालू प्रसाद के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. लालू की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी ने लिखा है कि ईश्वर को उन्होंने नहीं देखा है, लेकिन ईश्वर के रूप में पापा को देखा है.