लुधियाना जिला अदालत परिसर में हुए धमाके से दो लोगों की मौत

0
46

हरिद्वार, आज पंजाब के लुधियाना के जिला कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर जोरधार धमाका हुआ है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक,दो लोगो की मौत हो गई है कोर्ट की तीसरी मंजिल पर यह संदिग्ध ब्लास्ट हुआ है. कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पुलिस पहुंच चुकी है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

मिली जानकारी अनुसार धमाका दोपहर करीब 12.25 बजे पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बने शौचालय में हुआ.विस्फोट से शौचालय की छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।अदालत परिसर में रोजाना सैकड़ों वादी अपने परिचारकों के साथ आते हैं।सौभाग्य से, वकीलों के कक्ष नए भवन में स्थित हैं।पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर ली है और कोर्ट परिसर को खाली भी करवा दिया है। घायलों में से एक की पहचान एडवोकेट आरएस मांद के तौर पर हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट में वकीलों की हड़ताल के कारण परिसर में अन्य दिनों की तुलना में कम भीड़ थी। हालांकि, यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि धमाका सिलेंडर फटने से हुआ या फिर जानबूझकर किया गया है। कोर्ट परिसर के दूसरे माले पर कैंटीन भी है। वही जाँच की जा रही है फिलहाल तौर पर यही खबर मिली है आगे जो खबर होगी उसको अपडेट कर दे जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here