विहार चुनाव -:49 सीटों पर 1000 से कम वोटों का अंतर, कहीं भी पलट सकता है परिणाम

0
408

बिहार में सुबह 8 बजे शुरू हुई मतों की गिनती लगातार जारी है. मतगणना के ताजा रुझान राज्य में फिर से नीतीश सरकार की वापसी करवाते नजर आ रहे हैं. लेकिन यह फिलहाल रुझान हैं. आपको बता दें कि मतगणना शुरू हुई थी तो महागठबंधन ने बड़ी बढ़त बनाई थी लेकिन कुछ घंटों बाद ही स्थिति बदल गई. ऐसे ट्विस्ट फिर से भी देखने को मिल सकता है.

ये सीटें बदल सकती हैं समीकरण

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 03:30 बजे के आंकड़े कहते हैं कि बिहार की 3 विधानसभा सीटों पर मार्जिन 200 से कम है. जबकि 10 सीटों पर मार्जिन 500 से कम है. 26 सीटों में मार्जिन 1000 से कम है. वहीं 2000 से कम मार्जिन वाली 46 सीटें हैं. 57 सीटों में मार्जिन 3000 से कम है. इसके अलावा 5000 से कम मार्जिन वाली 90 सीटें हैं.

इस बार देरी से आ सकते हैं चुनाव परिणाम

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक इस बार रुझानों और परिणामों में थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या इस बार 72,723 से बढ़ाकर 1,06,515 की गई थी. पोलिंग बूथ में 46.5 प्रतिशत की वृद्धि, कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों का पालन सुनिश्चित करने के लिए किया गया था.

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम अब दिन बढ़ने का साथ ही साफ हो चुका है। अभी तक के रूझानों के अनुसार एनडीए 129 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

लेकिन 243 सीटों के 123 सीट ऐसे हैं जहां पर 3000 से कम वोटों का अंतर बचा है। लिहाजा चुनाव परिणाम कहीं पर भी बदल सकता है। सुबह के शुरुआती ट्रेंड में महागठबंधन ने भारी बढ़त बनाई थी और ये स्पष्ट नजर आ रहा था कि तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है। लेकिन कुछ घंटों बाद ही स्थिति बदल गई।

फिलहाल, अभी तक 30 फीसदी वोटों की ही गिनती हो सकी है। ऐसे में अभी चुनाव परिणाम को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

इन सीटों पर बदल सकते हैं सियासी समीकरण

आपको बता दें कि दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 166 सीट ऐसे हैं जहां पर 5000 वोट से कम का अंतर है, जबकि 123 सीट ऐसे हैं जहां पर महज 3000 वोटों का ही अंतर है। इसके अलावा 49 सीट ऐसे हैं जहां पर वोटों का अतंर 1000 से भी कम का है।

500 से कम वोटों के अतंर वाली सीटों की संख्या 20 है, जबकि 7 सीट ऐसे हैं जहां पर 200 वोटों से कम का मार्जिन है। लिहाजा ये तमाम सीट चुनाव परिणाम को किसी भी क्षण बदल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here