स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से धमका 100 कर्मचारी झुलसे

0
18

हरिद्वार,हरियाणा के रेवाड़ी से बड़ी खबर आई है। यहां एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स कंपनी में बड़ा विस्फोट हुआ है, जिसमें 100 कर्मचारी के घायल होने की सूना है। घायल कर्मचारियों को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित ऑटो स्पेयर पार्ट्स कंपनी के डस्ट कलेक्टर में धमाका हुआ है। सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने कहा कि रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है। हमने अस्पतालों को सतर्क कर दिया है। फैक्ट्री में एम्बुलेंस भेज दी है। उन्होंने बताया कि हादसे में कई लोग झुलस गए हैं। लगभग 40 लोग घायल हैं। एक व्यक्ति गंभीर रूप में घायल बताया जा रहा है, जिसे रोहतक रेफर किया गया है।

शाम करीब 7 बजे रोजाना की तरह कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया। 100 से ज्यादा कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। सूचना के बाद कई एंबुलेंस की गाड़ी फैक्ट्री में पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया। एक-एक कर झुलसे कर्मचारियों को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here