हरिद्वार,जगजीतपुर चौकी प्रभारी ने खुले मे शराब पीने वाले 25 नशेड़ियों का किया चालान

0
35

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी के पास शराब के ठेके पर शाम ढलते ही खुले मे और आसपास ढाबों में जाम छलकने शुरू हो जाते हैं इन ढाबों मालिको पर शराब पिलाने का कोई लाइसेंस नहीं है उसके बावजूद भी यह लोग लगातार ढाबों मे बिठाकर लोगों को शराब पिलाते हैं कुछ लोग तो खुले स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं जिसकी कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कार्रवाई न होने के कारण नशेड़ियों के हौसले बुलंद हो गए वही कल देर रात थाना कनखल प्रभारी नीतीश शर्मा के नेतृव मे जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेन्द्र तोमर ने कार्यवाही करते हुऐ 25 नशेड़ियों के चालान किया वही सभी नशेड़ियों से जुर्माना वसूला गया आगे से भविष्य में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कह कर छोड़ दिया गया

पुलिस टिम मे शामिल चौकी प्रभारी एस आई देवेन्द्र तोमर, एस आई उपेन्द्र कुमार एस आई भजराम, एस आई सोनल रावत सत्येंद्र सूरवीर रावत पप्पू , प्रवीण आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here