हरिद्वार। उत्तराखंड में आजकल लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते सड़कों में हो रहे गड्ढे से बड़ी दुर्घटना हो रही है बारिश के पानी से सड़कों की हालत खस्ता हो गई है वहीं सड़क में गड्ढा कहां है और सड़क कहां है यह भी पता नहीं चलता सड़को की खस्ता हालत और उसके कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार को कानूनी नोटिस भेजा गया है। कानूनी नोटिस भेजने वाले अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने आरोप लगाया है कि सरकार के निर्देशानुसार जिला अधिकारी ने पिछले महीने सड़कों की खास हालत में सुधार और गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए थे पर, अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया है कि इस कारण हो रही सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत पर क्यों ना हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाए।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कुछ समय पहले पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारम्भ किया था यह मोबाइल एप लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बनाया गया था। जिसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों पर पाए जाने वाले गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। शिकायतकर्ता को ऐप के माध्यम से दर्ज शिकायत पर हुई कार्रवाई के विषय में भी चित्र सहित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन धामी जी के बनाए हुए गड्ढा मुक्त ऐप अब गड्ढों में तब्दील हो गया क्यों की सड़कों में इतने गड्ढे हैं