हरिद्वार,भड़काऊ भाषण देने के मामले आज तीसरी गिरफ्तारी हो गई है पुलिस ने बुधवार शाम को काली सेना के सयोजक दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया है हेट स्पीच मामले में पहले से ही जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी जेल में बंद है। उनके साथ गिरफ्तार हुए यति नरसिंहानंद कुछ समय पहले ही जमानत पर रिहा हुए थे।
मिली जानकारी अनुसार पिछले साल दिसंबर में हरिद्वार के ‘धर्म संसद’ के दौरान भड़काऊ नारेबाजी की गई थी. ये कार्यक्रम तीन दिनों तक 17 से 19 दिसंबर, 2021 तक हुआ था. इसमें अल्पसंख्यकों के खिलाफ हथियार उठाने और उनके नरसंहार तक की अपील की गई थी. काफी आलोचना होने के बाद पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इसी महीने उत्तराखंड सरकार से इस जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी. राज्य सरकार ने कोर्ट से और अधिक समय मांगा था. इस मामले में आरोपी यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि, बाद में उसे जमानत मिल गई थी.
पुलिस ने अब 16 अप्रैल को भगवानपुर के जलालपुर डाडा गांव में गाव में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान निकाली गई शोभायात्रा में पथराव और आगजनी की घटना के बाद बुधवार को काली सेना के संयोजक दिनेशानंद भारती ने महापंचायत का ऐलान किया था
इसके बाद भगवानपुर से दिनेशानंद भारती को हेट स्पीच मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दिनेशानंद भारती को धर्म संसद मामले में अमर्यादित भाषण देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा