हरिद्वार, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने किया पद ग्रहण वही हत्या का किया खुलासा

0
87

हरिद्वार, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने आज अपने पद ग्रहण करने से पहले मां गंगा का आशीर्वाद लिया इसके बाद अपना पद ग्रहण किया वही स्टाफ से वार्तालाप करते हुए एसएसपी ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाकर पीड़ितों को न्याय दिलाना अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि महिला एवं बच्चों सम्बन्धी अपराधों पर रिस्पांस टाइम को बेहतर बनाकर पीड़ित की मदद करने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा है वही पद ग्रहण करने के बाद एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कनखल मे हुई हत्या का खुलासा किया

मिलि जानकारी अनुसार थाना कंखल क्षेत्र मे कुछ दिन पहले सिंचाई विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए आज हत्या मे शामिल चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

पुलिस के मुताबिक पुलिस को केयर टेकर पर संदेह था लेकिन जांच में ई रिक्शा चलाने वाले दो किराएदार फरार मिले रिटायर कर्मी ने पहचान पत्र ने देने पर उनसे कमरा खाली करा लिया और कमरे मे ताला लगा दिया था सीआईयू और कनखल पुलिस ने एक ई रिक्शा चालक का नाम मिलने पर करीब 35 00 ई रिक्शा का सत्यापन किया जिसके बाद किराएदार ई रिक्शा चालक भानु प्रताप पुत्र करतार सिंह निवासी हस्तिनापुर मेरठ हाल निवासी माया बिहार जगजीतपुर और संदीप कुमार पुत्र जवाहर सिंह निवासी पंडित पुरी राय सिंह लक्सर को पकड़ा गया उन्होंने अपने दोस्त अभिजीत उर्फ सुकू पुत्र मनमोहन सिंह निवासी आर्य नगर ज्वालापुर मनीष गिरी पुत्र जनेश्वर निवासी बैराज कॉलोनी मायापुर और दो अन्य दोस्तों साथ मिलकर बुजुर्ग की हत्या करने की बात कबूल ली

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर श्री यंत्र पुल के नजदीक से घटना में प्रयुक्त चाकू मृतक के खून से सने आरोपियों कपड़े में लूट के दौरान मृतक के कुर्ते से निकाल गए ₹7000 चेक बुक आदि मिले ई हैं पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बाहर से नकली नोट मंगाकर उनमें नकली नोट लगाकर नशा सामग्री खरीदने की बात भी सामने आई है इसके संबंध में पड़ताल करते हुए अधिक जानकारी जुटा जा रही है पुलिस टीम में कनखल थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर एस आई कमलकांत ऋतुडी सी उपेंद्र सिंह एस आई सोनम रावत हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह कांस्टेबल बलवंत संजू सैनी उमेद सिंह मनीष रावत विजयपाल राजेश चौहान महिला कांस्टेबल अजित पवार प्रियंका तोमर हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह हेड कांस्टेबल विवेक यादव की अतिरिक्त आयु टीम के सी विजय सिंह सी पवन डिमरी सी सुंदरलाल हेड कांस्टेबल पदम सिंह वे कांस्टेबल उमेश सिंह शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here