हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र हरे राम आश्रम में 8 अक्टूबर को आश्रम का ताला तोड़ कर चोरी हुई थी जिसमें लाखों रुपए की मूर्ति और नकदी गायब मिली थी जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी रही इस मे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चांदी की मूर्तिजेवरात और नकदी बरामद की गई है।
मिली जानकारी अनुसार थाना कनखल आश्रम हरे राम 8 अक्टूबर आश्रम का ताला तोड़कर चांदी की मूर्ति गहने और भारी मात्रा में रकम चोरी हुई थी आश्रम के परमाध्यक्ष कपिल मुनि महाराज ने उनके कार्यालय से चांदी के बर्तन, जेवरात और कैश चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर एक आरोपी राजेंद्र निवासी रामपुरा जगाधरी यमुनानगर हरियाणा को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए चांदी के बर्तन जेवरात और 290000 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी नशे का आदी है और उसी की लत के चलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को जेल भेजा दिया है