हरिद्वार, थाना पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव में टाटा नमक की कंपनी से आई टीम ने आज दो जनरल स्टोर पर छापा मारा जिसमे भारी मात्रा मे फर्जी नमक का जखीरा पकड़ा गया वही दोनों दुकानदारों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
मिली जानकारी अनुसार आज धनपुरा क्षेत्र के दो प्रोविजन स्टोर संजय और अंसारी ट्रेडर्स पर दिल्ली से आई टाटा नमक की टीम ने छापा मारा जिसमे टाटा नमक के नाम फर्जी नमक बेचा जा रहा था कंपनी के हेड योगेश सोलंखी निवासी गुड़गांव दिल्ली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि यह दोनों थोक विक्रेता टाटा की आड़ में डुप्लीकेट नमक की बिक्री कर रहे थे। संजय के पास से 1350 पैकेट नमक और अंसारी ट्रेडर्स के पास से 550 पैकेट नकली नमक पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों थोक विक्रेताओं के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने सभी नमक के पैकेटों को कब्जे में ले लिया है।
एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया टाटा नमक की ओर से आई टीम ने नमक पकड़ा है। फर्जी नमक बेचने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।