हरिद्वार, ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती का इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा भारी मात्रा मे प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

0
49

हरिद्वार, ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने ज्वालापुर के सीतापुर फाटक के पास इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर कर भारी मात्रा मे प्रतिबंधित दवाइयां और नशीले इंजेक्शन बरामद किए मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मिली जानकारी अनुसार अधिकारियों के अनुसार, स्टोर से अल्प्राजोलम (Alprazolam), ट्रामाडोल (Tramadol), ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन (Buprenorphine Injection), लॉराजेपाम (Lorazepam) और कोडीन सिरप (Codeine Syrup) भारी मात्रा में ज़ब्त किए गए. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया किजिलेभर में अवैध रूप से और बिना डॉक्टर की सलाह के बिक रही Narcotic और Psychotropic दवाइयों पर सख्त नजर रखी जा रही है. अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर्स और नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले विक्रेताओं को किसी भी सूरत में माफ नहीं जाएगा. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार ऐसे मामलों में छापेमारी की जा रही है. आगे भी पुलिस, नारकोटिक्स टीम तथा ड्रग विभाग के संयुक्त अभियान जारी रहेंगे.

जिला प्रशासन और ड्रग विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि समाज को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके। छापेमारी टीम में प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन नेगी, प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, उप निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर ANTF, हे०का राजवर्धन, हे०का सुनील, का० रोहित ओर का० मनोज डोभाल शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here