हरिद्वार, आज भगवानपुर थाना क्षेत्र के जहाजगढ़ में साकेत कॉलोनी रुड़की निवासी नितिन गोयल का पेट्रोल पंप है। जहाँ पर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर तीस हजार रुपय लूट लिए जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। बदमाश अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
मिली जानकारी अनुसार आज शाम के समय पेट्रोल पंप के मालिक का फोन मैनेजर हरेंद्र पर आया था जैसे ही वो दोनों आपस में बात कर रहे थे कि अचानक चीखने की आवाज आई और फोन कट गया थोड़ी देर बाद मैनेजर ने मालिक को फोन किया और सारी घटना से वाकिफ कराया उन्होंने बातया की बाइक पर चार बदमाश आए और मैनेजर के केबिन में जाकर तमंचे के बल पर सारी रकम देने को कहा इसका विरोध करने पर उन्होंने मैनेजर के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और नगदी लेकर फरार हो गए भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भटट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लूट की घटना के बाद पुलिस में हलचल मच गई। रुड़की की गंगनहर कोतवाली सहित आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।