हरिद्वार,सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में एक बछड़े की चोरी कर कार की डिग्गी में डालकर ले जा रहे तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से एक आरोपी घायल हो गया। उसके साथी फरार हो गए। पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार देर रात के समय सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर की है। जहां सेंट्रो कार सवार गौ तस्कर एक बछड़े को कार की डिग्गी में ले जा रहे थे।पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार को रोकने का कहा गया इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और बदमाश भाग निकले। पुलिस ने कार का पीछा करते हुए नवोदय नगर में बदमाशों का घेराव कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि अन्य दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस दौरान मुठभेड़ में घायल तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मुठभेड़ में घायल तस्कर की पहचान प्रदीप निवासी नुकड सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है। वहीं, इस मुठभेड़ की सूचना पर एसपी सिटी पकंज गैरोला समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी ली