हरिद्वार, पथरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 24 घंटे में की हत्या खुलासा

0
38

हरिद्वार, विजय पंडित ) थाना पथरी क्षेत्र में कुछ दिन पहले सरकार नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी जिसके सबको झाड़ियां छिपाकर आरोपी फरार हो गया था जिसका खुलासा एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने किया वही पुलिस टीम की पीठ थपथपाई

मिली जानकारी अनुसार थाना पथरी क्षेत्र के इक्कड गांव कुछ दिन पहले इस्तेखार नामक युवक की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी जिसका खुलासा करते हुए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने किया पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के लगे सीसीटीवी कैमरों व उसके दोस्तो व गांववालों से पूछताछ कर जांच में आया कि हुसैन पुत्र फारूख नि0 इक्कडखुर्द थाना पथरी मृतक के साथ कभी-कभी जुआं खेलता था उस दिन भी रात के समय मृतक के साथ हुसैन को देखा गया था उसी संदिग्ध के आधार पर अभियुक्त हुसैन पुत्र फारूख नि0 इक्कडखुर्द थाना पथरी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि हां सर मैने ही मृतक इस्तकार की हत्या की है वही आरोपी ने पकडे जाने पर बताया की मृतक इस्तेकार को फोन किया और जुआ खेलने की बात की गई दिसंबर तक ने कहा कि मैं अभी ज्वालापुर हूं और गांव पहुंचकर आपसे बात करता हूं वहीं जब वह गांव पहुंचा तो फारुख को फोन किया इसके बाद दोनों ने सुखी पुलिया का पहुंचकर जुआ खेलना शुरू कर दिया इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई भाई उसके बाद सरकार ने फारुख के पेट में लात मार दी भाई उसके बाद इस प्रकार मोटर लेकर अपने घर को जाने लगा हवाई फारूक ने उसके सिर पर ईंट मार दी इसके बाद वह नीचे गिर गया और कहने लगा कि तेरी मैं पुलिस पुलिस रिपोर्ट करूंगा इस पर मृतक इस्तकार नें मुझे गाली देते हुये कहा कि तुने मेरा सिर फोड़ दिया है तेरी तो मैं पुलिस में रिपोर्ट करुंगा और तेरे पुरे परिवार को जेल भिजवा दूंगा और मृतक घुमकर मुझे पकड़ने की कोशिश की तो हम दोनों पुलिया के उपर थे तो मैने मृतक को पुलिया से धका दे दिया इस पर जोर से पुलिया से सुखे नाले में गिर गया जिसका मृतक का सिर दुबारा से पुलिया के बने सिमेन्टेड किनारे पर लगा और वह बेहोश हो गया इस पर मैंने सोचा कि अगर इसने मेरी पुलिस रिपोर्ट कर दी तो मैं व मेरा परिवार जेल चला जायेगा तो मैने वही पास में मेरे अपने खेत में रखी कुल्हाड़ी जो मैं दो-तीन दिन पहले सुखे पेड़ काटने के लिये लाया था अपने खेत से कुल्हाड़ी उठाकर लाया और बेहोश पड़े हुये नाले में मृतक इस्तकार की गर्दन व चेहरे पर कई वार किये और उसके बाद उसके शव को वहीं पर सूखे नाले पर बनी पुलिया के नीचे खींचकर उसके ऊपर बन्दे पर रखी घास की पराली डाल दी उसके बाद कुल्हाड़ी को मैने दुबड़ा घास से साफ कर अपने खेत के किनारे पर झाड़ियों में छिपा दी और ताश की गड्डी भी झाडियों में डाल दी जिससे वार करते समय मेरे पहने हुये कुर्ते पजामे पर भी खून के छींटे आ गये और उसके बाद मैं अपने घर पहूंचा तो मेरे घर वाले अपने कमरों में थे मैने सीधे बाथरुम में गया और मैने कपड़े वही पर निकालकर पजामें पर ज्यादा खुन लगा था उसे मैने धूल दिया था और कुर्ता पजामा वही बाथरुम की बनी छत पर डाल दिये थे उसके बाद मैं अपने कमरे में चला गया क्योंकि मेरे कमरे में कोई नहीं था क्योंकि मेरी पत्नी व बच्चे मायके गये हुये है ।

बरामदगी का विवरण–

  1. एक कुल्हाडी (घटना में प्रयुक्त)
  2. एक ईंट ( घटना में प्रयुक्त)
  3. अभियुक्त का कुर्ता पयजामा खून लगा (घटना के समय पहना हुआ)
  4. खून लगे 100-100 रू0 के दो नोट
  5. ताश की गड्डी ( 04 पत्तो में खून लगा हुआ है)

पुलिस टीम मय CIU टीम —

  1. थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार २.उ0नि0 श्री जहांगीर अली
    ३. उ0नि0 विरेन्द्र सिंह नेगी ४. का0 अशोक
    ५. उ0नि0 संजीव मंमगाई ६. का0 रविन्द्र खत्री
    ७. उ0नि0 प्रकाश चन्द ८. का0 नितिन
    ९. का0 174 राजाराम १०. का0 कपिल
    ११. का0 241 मनीष
    १२. का0 491 सुखविन्दर
    १३. का0चा0 विनोद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here