हरिद्वार, बदमाशो के हौसले बुलंद दिन दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास

0
63

हरिद्वार, कोतवाली रानीपुर क्षेत्र शिवालिक नगर मे उस समय हड़कंप मच गया जब चार बदमाशो ने एक ज्वेलर्स की दुकान में लूट करने का प्रयास किया वही शोर सुनकर आस पास के लोग इक्ठा हो गए जिसके बाद बदमाशो वहा से भाग खड़े हुए लेकीन एक बदमाश को कुछ लोगों ने पकड़ लिया इसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ वही तीन आरोपी भागने में कामयाब रहे

मिली जानकारी अनुसार आज दोपहर शिवालिक नगर में अमन ज्वेलर्स शोरूम में दोपहर करीब दो बजे चार बदमाश तमंचा लेकर अंदर घुस आए। जबकि उनके कुछ साथी बाहर निगरानी करने लगे वही दुकानदार को भयभीत करने के बाद सारे जेवरात एक थेले में भरने लगे जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने ज्वेलर्स के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया वही शोर सुनकर आसपास के लोग भी दुकान पर एकत्रित हो गए जिसे देखकर बदमाश भागने लगे लेकिन भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया जिसके बाद जमकर उसकी पिटाई की गई वही उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस में हड़कंप मच गया और एक टीम में ज्वेलर्स शोरूम पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। इसके बाद पूरे शहर में बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया, पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि फरार बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here