हरिद्वार, सत्ता और व्यापार संगठन के नशे में चूर एक भाजपा नेता की चप्पल की दूकान अपर रोड पर है जिस पर दिल्ली से आए यात्रियों ने गंगा स्नान के बाद वहा से चप्पल ली लेकीन चार रुपए के लिए यात्री और भाजपा नेता में बहस हो गई जिसको लेकर भाजपा नेता के सात युवकों ने मिलकर यात्रियों के साथ मारपीट की वही एक बच्चे का सिर भी फोड़ डाला जिसके बाद पुलिस ने भाजपा समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया
मिली जानकारी अनुसार आज नई दिल्ली से एक श्रद्धालु परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था। हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद परिवार खरीदारी के लिए अपर रोड पहुंचा। यहां सचिन चप्पल स्टोर से परिवार चप्पल खरीदने लगा। जिसमें ₹4 कम पड़ जाने के कारण यात्री और स्टोर मालिक में कहासुनी हो गई देखते देखते स्टोर मालिक ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया वही एक बच्चे का डंडा मार कर सिर भी फोड़ दिया जिसकी सूचना मिलते ही हर की पौड़ी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया
इसके बाद परिवार घायल किशोर को लेकर शहर कोतवाली पहुंचा और तहरीर दी। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि तहरीर के आधार पर संजय त्रिवाल समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।