हरिद्वार, कल देर रात रेल पुलिस चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक अपनी टीम के साथ गस्त कर रहे थे इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक मकान में शराब की तस्करी हो रही है मौके पर पहुंची पुलिस ने भीम आर्मी के नेता को गिरफ्तार कर लिया
मिलि जानकारी अनुसार ज्वालापुर पुलिस ने देसी और अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए भीम आर्मी के नेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पूर्व में भी कई बार शराब तस्करी, जुआ और सट्टे की खाईबाड़ी में गिरफ्तार किया जा चुका है। वही धर्मेन्द्र उर्फ पिंका निवासी कड़च्छ के घर के अंदर शराब बेचने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र उर्फ पिंका को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से 126 पव्वे देसी शराब, 91 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए हैं।