हरिद्वार, सिटी कोतवाली पुलिस ने यू ट्यूब चैनलपर नौकरी के नाम पर लड़की और महिलाओ के साथ धोखाधड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी देवबन्द सहारनपुर का रहने वाला है
मिली जानकारी अनुसार हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने योर अमन कनाम से अपना चैनल खोल कर अमन राजपूत उर्फ अमन सिद्दीकी उर्फ शाहवेज निवासी लड़कियों को नौकरी देने का झांसा देता था और उन्हें बुलाकर धोखाधड़ी का शिकार बना लेता था। युवती का आरोप था कि अमन ने उसे हरिद्वार बुलाया और एक होटल में ले जाकर छेड़छाड़ की। उसकी 15 हजार की नकदी, सोने की बाली और दो मोबाइल लेकर फरार हो गया। आरोपित ने उत्तरकाशी की युवती और पंजाब की महिला को धोखाधड़ी का शिकार बनाया था। चार दिन पहले उत्तरकाशी की एक युवती ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत के नेतृत्व में एसएसआई मनोहर भंडारी की टीम ने छानबीन करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमन राजपूत उर्फ अमन सिद्दीकी उर्फ शाहवेज निवासी देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी यूट्यूब पर “योर अमन के नाम से अपना चैनल खोल कर लड़कियों को नौकरी देने का झांसा देता था और उन्हें बुलाकर धोखाधड़ी का शिकार बना लेता था।














