हरिद्वार, लक्सर तहसील में एक पटवारी का पैसे लेते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। आरोप है कि एक ग्रामीण के हिस्सा प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल ने 500 रुपये लिए थे। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। तहसीलदार को प्रकरण की जांच सौंपी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कल गुरुवार शाम को पटवारी संदीप को फोन किया गया तो पटवारी का फोन स्विच ऑफ था। वही लक्सर एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी से मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई तो एसडीएम महोदय ने 5 बार फोन करने के बाद भी फोन को रिसीव नहीं किया। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके संज्ञान में आ गया है जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी के सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं और शाम तक पूरे मामले की लक्सर उप जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है।
एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित लेखपाल का आचरण सही नहीं है। इससे पहले भी उसके वेतन पर रोक लगाते हुए चेतावनी दी गई थी। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।