हरिद्वार,लक्सर कोतवाली की भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक गुरुवार को गांव की ही युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। वहीं परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद इसकी सूचना पुलिस चौकी में दी अलग-अलग समुदाय होने के कारण गांव में भारी तनाव है जिसके चलते पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है
मिलि जानकारी अनुसार लक्सर कोतवाली की भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र में कल गुरुवार के समय दूसरे समुदाय का युवक एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया परिजनों ने युवक के खिलाफ चौकी में मामला दर्ज कराया इसका पता चलते हिंदू संगठन के लोग आज इकट्ठा होकर पीड़ित के घर पहुंचे और मुस्लिम समुदाय के युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया
वही एसडीएम हरिद्वार पूरण सिंह राणा, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ लक्सर मनोज ठाकुर, लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसओ पथरी पवन डिमरी और एसओ खानपुर रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने युवती के स्वजन से जानकारी लेने के साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से वार्ता की और उन्हें तत्काल उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर मामला शांत कराया। शांति व्यवस्था को लेकर गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलीस ने स्वजन की तहरीर पर आरोपित फरमान,अलीम व फैजान के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है