हरिद्वार, सरकारी दवाई के 40 कट्टे गड्ढे में खोद कर दबाए गए जांच में जुटी विभागीय टीम

0
28

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के बैरागी कैंप मे सरकारी दवाओं के 40 कट्टे जमीन में खुदाई के दौरान मिले जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

मिली जानकारी अनुसार बैरागी कैंप में एक गड्ढे की खोदाई में सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति की जाने वाली दवाओं की खेप मिली है। शिकायत मिली तो जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर दवाएं बरामद की। बरामद दवाएं एक्सपायरी और नॉन एक्सपायरी हैं। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को जांच कर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने भी एसीएमओ के नेतृत्व में गड्ढे में दवाएं दबाने की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।I

सूचना पर एसडीएम पूरण सिंह राणा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को जेसीबी मशीन से गड्ढे को खोदवाया और दवाइयों को निकलवाया. एसडीएम ने कहा गड्ढे में दबाई गईं सभी दवाएं सरकारी हैं. इनमें से कुछ दवाएं एक्सपायरी डेट की हैं तो, कुछ एक्सपायर नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है.

मौके पर पहुंची हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा दवाओं में सिरप, कैप्सूल और टैबलेट सभी तरह की दवाएं हैं. स्थानीय निवासी ने बताया कि दवाओं को किसी ने रात में गड्ढे में दबाया था, लेकिन किसने और क्यों दवाओं को गड्ढे में छुपाया, ये अभी पता नहीं चल पाया है. बहुत सारी दवाओं पर एक्सपायरी डेट साल 2024 तक है.

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती में सभी दवाइयों की जांच पड़ताल करते हुए एक रिपोर्ट बनाई जिसकी रिपोर्ट सीएमओ के समक्ष पेश की गई

सन 2010 में रुड़की के नाले के अंदर भी काफी मात्रा में दवाइयां बरामद हुई थी सीएमओ डॉ मनीष दत्त ने कहा दवाओं इस प्रकार से फेंकना गैर कानूनी है मौके पर डॉक्टर की टीम भेज दी गई है जांच जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here