20 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, विजयादशमी पर घोषित हुई तिथि

0
26

हरिद्वार,विजयदशमी के खास मौके पर श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. 20 नवंबर से शीतकाल के लिए शाम 6 बजकर 45 मिनट से बद्रीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने का एलान शुक्रवार दशहरा के दिन की गई है. इसका ऐलान करते हुए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने कहा कि आज विजयदशमी के अवसर पर भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के तिथि को घोषित कर दिया गया है. अगले महीने के 20 तारीख से शीतकाल के लिए श्री बद्रीनाथथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री धाम के कपाट पांच नवंबर को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर बंद होंगे. वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर 6 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे बंद किए जाएंगे. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरूआत 18 सितंबर को हुई थी. इस बार ई-पास व्यवस्था समाप्त होने से चारधाम यात्रा करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ी है. उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अनुसार गुरुवार तक 1,14,195 तीर्थयात्री चार धाम की यात्रा कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here